
गोविन्द लाल शर्मा
आजमगढ़। BJP कार्यालय पर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने सरकार द्वारा जीएसटी की दरें कम करने को लेकर सरकार के इस फैसले की सराहना की गई। जीएसटी पर सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के सवाल पर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर का कहना है कि समय और परिस्थिति के आधार पर सरकार फैसला लेती हैं। जिस तरह की चुनौतियां अमेरिका ने पैदा किया है। ऐसे में भारत को निर्णय लेना पड़ा। मंत्री अनिल राजभर का कहना है कि सवाल इस बात का है कि जीएसटी में जो भी रिफॉर्म हुआ है उसका असर पूरे देश पर पड़ने जा रहा है।
अनिल राजभर ने आजम खान की जमानत से जुड़े सवाल पर कहा कि कल मैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान देख रहा था जिसमें वह सरकार पर सवाल उठा रहे थे। ऐसे में मैं अखिलेश यादव से सवाल पूछना चाहता हूं कि यदि हमारी पार्टी ने आजम खान के साथ ज्यादाती की है और बिना तथ्य के आधार पर कार्रवाई की है तो आज न्यायालय जमानत ना देता। समाजवादी पार्टी के मन में आजम खान के प्रति कोई हमदर्दी नहीं है। अनिल राजभर का कहना है कि आजम खान ने रामपुर की जमीन पर जिस तरह से सारे सिस्टम के ऊपर जाकर जमकर भ्रष्टाचार किया है उसे सब जानते हैं। आज योगी की सरकार ने जब कड़ी कार्रवाई करते हुए यह साबित कर दिया कि कानून से ऊपर कोई नहीं हो सकता। अभी तो जमानत मिली है आगे मुकदमा भी चलेगा सरकार ने जो तथ्य और सबूत दिया है। उसके आधार पर सजा भी मिलना तय हैं। आजमगढ़ के एयरपोर्ट बंद होने के सवाल पर सरकार के मंत्री का कहना है कि लगातार अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट की डिमांड आ रही है। उस पर एक्सरसाइज किया जा रहा। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह, लालगंज जिला अध्यक्ष विनोद राजभर, लक्ष्मण मौर्य, प्रेम प्रकाश राय, प्रवीण सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




