गाजीपुर:ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक 23 सितंबर को

गाज़ीपुर।ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन की आगामी 23 सितंबर को प्रदेश संगठन महामंत्री श्री रासबिहारी राय के नगर स्थित चीतनाथघाट आवास पर 3:00 आयोजित होगी। इस संबंध में जिलाध्यक्ष प्रफुल्लचंद्र राय ने बताया जिला स्तरीय बैठक संपन्न कराई जाएगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यवाहक महासचिव जीतेन्द्र राय बबलू,एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता त्रिलोकी नाथ राय मुख्य रूप से शिरकत करेंगे।उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं संरक्षक मंडल को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।संगठन को विस्तार देने के लिए गहन मंथन,चिंतन सभी लोगों के विचारों का सामंजस्य बैठाते हुए संगठन को गति देने की कार्यवाही बढ़ाई जाएगी ।इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्र राय के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री रासबिहारी राय,महामंत्री प्रमोद राय, एवं अजीत राय, संगठन मंत्री राकेश रंजन राय, एवम् बालाजी राय उपस्थित रहे।




