
राजेश महाजन
बलिया।90-यूपी बटालियन एन०सी०सी० का-10-दिवसीय कैंप संस्कृति कार्यक्रमों के साथ कैंप कमांडेंट कर्नल सुधीर टोकस के निर्देशन एवं डिप्टी कैंप कमान्डेंट कर्नल आरएस पूनिया नेतृत्व में पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम होनहार कैडेटों ने अपने भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों के जरिए सबको मान मुग्ध किया। कार्यक्रम में उपस्थित किसान बालिका इंटर कॉलेज सिलहटा के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य एवं विशिष्ट अतिथिगण तथा डिप्टी कैंप कमान्डेंट कर्नल आर.एस पूनिया के कर कमल द्वारा कैंप के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडेटों व स्टाफ को पुरस्कार वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। कैडेट पुरस्कार पाकर काफी प्रफुल्लित हुए कार्यक्रम के अंत में डिप्टी कैंप कमान्डेंट महोदय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर सूबेदार मेजर रामराज सिंह, लेफ्टिनेंट बीरेंद्र प्रताप सिंह,लेफ्टिनेंट अभय प्रताप तरुण,लेफ्टिनेंट डॉक्टर सुरेश कुमार यादव,ट्रेनिंग जे०सी० ओ०रमेश बहादुर आले, फस्ट ऑफिसर बृजेश कुमार के साथ ही किसान बालिका इंटर कॉलेज सिलहटा के समस्त कर्मचारीगण के साथ ही समस्त कैंप स्टाफ तथा कुल-463-कैडेट उपस्थित रहे।




