
वाराणसी।ब्रम्हलीन द्वयपीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का 101वां वर्धन्ति महामहोत्सव काशी में ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के आदेशानुसार सन्तों,भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया।महोत्सव का प्रारंभ स्वस्तिवाचन व गणेश पूजन से हुआ।जिसके अनन्तर ब्रम्हलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के चरण पादुका का पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य किया गया।जिसके पश्चात वैदिक आचार्य दीपेश दुबे,विनय भूषण तिवारी,ओम प्रकाश पाण्डेय,करुणा शंकर मिश्र,भूपेंद्र मिश्र,शिवकांत मिश्र,धीरज तिवारी के आचार्यत्व में रुद्राभिषेक पूर्ण कर आरती व पुष्पांजलि अर्पित की गई चारो वेदों का पारायण भी किया गया।महोत्सव में यजमान की भूमिका का निर्वहन कृष्ण कुमार द्विवेदी ने किया।उक्त जानकारी देते हुए शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि ब्रम्हलीन द्वयपीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज का 101वां वर्धन्ति दिवस मुंबई ज्योतिष्पीठाधीश्वर जी महाराज के चातुर्मास स्थल,काशी,ज्योतिर्मठ,मध्यप्रदेश सहित देश विदेश में करोड़ो सन्त व भक्त अत्यंत श्रद्धापूर्वक बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैंमहामहोत्सव में प्रमुख रूप से सर्वश्री-डॉ गिरीश चन्द्र तिवारी,गौरीकेदारेश्वर मंदिर के मुख्य अर्चक नारायण शास्त्री,डॉ गिरीश दत्त पाण्डेय,श्रीविद्या मठ के प्रबंधक दीपेंद्र सिंह,अनिल पाण्डेय,रमेश उपाध्याय,कीर्ति हजारी शुक्ला,अभय शंकर तिवारी,सतीश अग्रहरी,सावित्री पाण्डेय,लता पाण्डेय,किरण शाही,लीला तिवारी,रिंकी सिंह,सुनीता जायसवाल,हीरा सिंह राजपूत,घनश्याम पटेल,अमला यादव सहित जगदगुरुकुलम के वैदिक छात्र,सन्त व भक्त उपस्थित थे।




