Slide 1
Slide 1
आजमगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

आजमगढ़: नदी में डूब रहे तीन युवक को बचाया,दो की मौत

गोविन्द लाल शर्मा
आज़मगढ़। शहर के वीर एकलव्य घाट पर रविवार को दिन में दो बजे एक साथ तमसा नदी में नहा रहे एक ही गांव के 4 साथी डूबने लगे। युवकों को डूबते देख हड़कंप मच गया। वहीं डूब रहे युवकों ने नदी किनारे तैर रहे मछली की पैकिंग में इस्तेमाल होने वाले फोम को पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान घटना देख कर शोर सुनकर आसपास मौजूद मल्लाह नदी में कूद गए। फोम पकड़ कर बचने का प्रयास कर रहे तीन युवकों को आनन फानन में जिंदा खींच कर वापस लाए। इसी गड़बड़ी में एक युवक जो डूब रहा था उसको नहीं देख पाए। लापता युवक की काफी तलाश की गई। करीब दो घंटे बाद युवक की लाश थोड़ी दूर पर ही नदी में बरामद हो गई। चारों युवक सिधारी थाना क्षेत्र के डुगडुगवां से साथ में नहाने आए थे। मृतक युवक की शिनाख्त 20 वर्षीय ताबिश के रूप में हुई। घर पर कोहराम मच गया।
वही दूसरी तरफ एक अन्य घटनाक्रम में फूलपुर कोतवाली के सैदपुर स्थित कुंवर नदी में अपने गांव के दोस्तों के स्नान करने गए छात्र की डूबने से मौत हो गयी। मौत की खबर सुनकर परिजनों में मातम छा गया। फूलपुर कोतवाली के सैदपुर गांव निवासी छात्र अमन 12 वर्ष पुत्र कौशर गांव के अपने साथियों के साथ गांव से लगभग 1 किमी स्थित कुँवर में नहाने के लिए रविवार को 12 बजे गया था । सभी साथियों के साथ स्नान कर रहा था कि वह डूबने लगा तो साथियों ने प्रयास किया लेकिन तब तक वह नदी में समा गया। स्नान करने गए सभी बच्चे आकर गांव में शोर मचाये। गांव के लोगो ने तत्काल 112 डायल पुलिस को सूचना दिया। मौके पर अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी पुलिस बल के साथ पहुच गए। गांव के लोग नदी में डूबे छात्र को खोजने का प्रयास किया। गांव के ही परबिंद यादव पुत्र राजेश यादव ने पहुँचकर डूबे हुए छात्र को नदी से रबिवार को साढ़े 4 बजे बाहर निकाला। परबिंद यादव के द्वारा छात्र बाहर निकाल लेने को लोग प्रशंसा कर रहे हैं। छात्र 4 घण्टे तक नदी में डूबा रहा बाहर निकाले जाने पर परिजन शाहगंज निजी अस्पताल ले गए ,जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।मृतक छात्र के पास 2 बहन और 3 भाई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button