मास्टर चाभी से उच्चकों ने आलमारी खोलकर रूपया लेकर फरार
चन्दौली । सकलडीहा कस्बा के ईटवा गांव स्थित एक निजी हास्पीटल में बुधवार को सुबह 8 बजे के करीब दो युवक डीलेवरी कराने के नाम पर डाक्टर के चैंबर में पहुंच गये। एक युवक कर्मचारियों केा अपने बात में फसायें रखा। इसी बीच दूसरे युवक ने मास्टर चाभी से डाक्टर के आलमारी में रखा 53 हजार रूपये लेकर रफ्फु चक्कर होगया। डाक्टर के चैंबर में पहुंचने पर आलामारी खुला देख हैरान होगये। घटना को लेकर कोतवाली पुलिस को अवगत कराया है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच में जुट गयी है।
ईटवा गांव में श्री सांई हास्पीटल संचालित है। हास्पीटल के दूसरे तल पर ही डाक्टर मनोज राय का परिवार रहता है। डाक्टर सुबह स्नान ध्यान कर रहे थे। इसी बीच दो युवक डिलेवरी कराने की बात करते हुए हास्पीटल में पहुंच गये। एक युवक हास्पीटल के कर्मचारी से बात करते हुए बाहर ले गया। दूसरा युवक डाक्टर के चैंबर में रूक गया। चैंबर में काला शीशा व पर्दा होने का लाभ उठाते हुए युवक ने मास्टर चाभी से डाक्टर के आलमारी से 53 हजार रूपया निकाल लिया। इसके बाद मरीज लेकर आने की बात कहते हुए दोनों युवक रफ्फू चक्कर होगये। डाक्टर अपने चैंबर में पहुंचे तो आलामारी खुला देख हैरान होगये। चोरों ने अपना मास्टर चाभी आलमारी में छोड़कर चले गये थे। हास्पीटल की ओर से थाने में तहरीर दिया गया है। इंस्पेक्टर हरिनारायण पटेल ने बताया मामले की जानकारी हुई है। सीसी कैमरा के माध्यम से जानकारी जुटाया जा रहा है।