Slide 1
Slide 1
ब्रेकिंग न्यूज़मिर्जापुर

मिर्जापुर :चुनादरी में डूबे युवकों का मिला शव,यूट्यूब पर देखकर गए थे नहाने

शव को पुलिस कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण को भेजा

मिर्जापुर (तारा त्रिपाठी)। अहरौरा थाना क्षेत्र के लखनियादरी के चुनादरी में नहाते समय दो युवक की डूबने से मौत हो गई और दो युवक बच गए। बचे हुए दोनों युवको ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों खोजबीन की लेकिन अंधेरा एवं भयावह होने के कारण प्रयास असफल रहा। वहीं दिन सोमवार की सुबह घंटों मशक्कत के बाद गोताखोरो ने दोनों शवों को बाहर निकालकर स्ट्रेचर के सहारे तीन किलोमीटर पैदल चलकर लखनिया दरी गेट तक लाया गया। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए मिर्जापुर भेज दिया। बताया जाता है कि भानु मौर्य पुत्र उमाशंकर निवासी महाराजगंज थाना बरहर लखीमपुर खीरी (27) वर्ष व अंकित दुबे पुत्र रामकुमार दुबे (24) वर्ष निवासी आलमबाग लखनऊ और आयुष गुप्ता पुत्र सुनील कुमार गुप्ता (23) वर्ष, अमित कुमार पुत्र प्रेमनाथ वर्मा (24) वर्ष, चारों युवक लखनियादरी के चुनादरी का नजारा यूट्यूब से देखते थे सभी लोगों को अच्छा लगा। शनिवार को लखनऊ से ट्रेन पकड़कर वाराणसी आए। प्राइवेट जगह पर रात रुककर सुबह किराए पर बाइक लेकर चारों युवकों चुनादरी घूमने चल आए। चारों युवक चुनादरी में स्नान करने लगे और भानु मौर्या व अंकित दुबे गहरे पानी में चला गया और डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं स्नान कर रहे दो साथी किसी भी तरह बचकर पुलिस को सूचना दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button