काशी विद्यापीठ : दीक्षोत्सव 2025 के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

डॉ शिव यादव
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह के अंतर्गत महिला अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित दीक्षोत्सव कार्यक्रम में बुधवार को महामना मालवीय इंटर कॉलेज बच्छाव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कहानी कथन, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता एवं देश भक्तिगीत में बच्चों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 6-8 वर्ग में अंजली कुमारी प्रथम, कक्षा 9 -10 में अंशिका सिंह और काजल कुमारी क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय और कक्षा 11-12 में आंचल विश्वकर्मा और अंशिका सिंह क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहीं। कहानी कथन प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 वर्ग में अर्ष सिंह पटेल और काव्या जायसवाल क्रमशः प्रथम व द्वितीय, कक्षा 9 से 10 वर्ग में कृष्णा सिंह व शुभम राय क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय और कक्षा 11 से 12 में तराना बानो व खुशबू राय क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहे। वहीं, चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 में अनामिका पटेल व काजल पटेल क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय, कक्षा 9 से 10 में सपना यादव व आकृति भारद्वाज क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय तथा कक्षा 11 से 12 में लक्ष्मी व करण प्रजापति क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहे। साथ ही देशभक्ति गीत की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें एक टीम विजयी रही। निर्णायक मंडल में रमाशंकर, मंजुला सिंह, विजय पटेल, आत्माराम, अखिलेश पटेल शामिल रहे। उक्त प्रतियोगिताएं कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के निर्देशन में संपन्न हुईं। प्रतियोगिता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ महिला अध्ययन केंद्र की सदस्य प्रो. अमिता सिंह व प्रधानाचार्य डॉ. चंद्रमणी सिंह के देखरेख में हुई।




