Slide 1
Slide 1
वाराणसी

ऊर्जा मंत्री के निजीकरण होकर रहेगा…के बयान पर भड़के बिजलीकर्मी

बोले हड़ताल स्थगित किया, समाप्त का ऐलान नहीं

सरफराज अहमद

वाराणसी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले 8वें दिन बनारस के बिजलिकर्मियो ने भिखारीपुर स्थित हनुमानजी मंदिर पर दोपहर-2बजे से किया अविश्वसनीय विरोध प्रदर्शन। कल बिजली के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन जिसमे देश के 25लाख बिजलीकर्मी शामिल होंगे, के क्रम में बनारस के भी बिजलीकर्मी भी कल सुबह -11बजे से भिखारीपुर में करेंगे विरोध प्रदर्शन।
सभा को संबोधित करते हुऐ अंकुर पाण्डेय ने बताया कि कल दिनाँक-29मई से पूरे प्रदेश में बिजली के निजीकरण के विरोध में पूर्ण कार्यबहिष्कार का निर्णय लिया गया था किंतु बनारस के बिजलिकर्मियो ने मुख्यमंत्री के प्रभावी हस्तक्षेप द्वारा कल बिजली के निजीकरण के टेंडर की फ़ाइल वापस कराने हेतु मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष विद्युत नियामक आयोग को हृदय से किया धन्यवाद किन्तु अभी भी ऊर्जा प्रबन्धन उस टेंडर की फ़ाइल विद्युत नियामक आयोग से पास कराने का जुगाड़ लगा रहा है किंतु संघर्ष समिति ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी कार्य बहिष्कार स्थगित किया गया है किंतु हमारी नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि जिस दिन टेंडर निकालने का निन्दनीय कार्य ऊर्जा प्रबन्धन करता है तो बिना किसी दूसरी नोटिस के तत्काल प्रदेश के समस्त बिजलीकर्मी पूर्ण कार्य बहिष्कार पर चले जायेंगे।

सभा को संबोधित करते हुये विजय नारायण हिटलर ने बताया कि ऊर्जा मंत्री द्वारा कल बनारस में कहा कि बिजली का निजीकरण हो कर रहेगा उनके इस बयान पर भड़के बिजलीकर्मी और बिजलीकर्मी बोले मरते दम तक नही होने देंगे बिजली का निजीकरण, क्योंकि इसी सरकार के तत्कालीन ऊर्जा मंत्री, वित्त मंत्री और मुख्य सचिव के साथ संघर्ष समिति उ0प्र0 के साथ बिजली के निजीकरण नहीं किया जाने के साथ वर्तमान व्यवस्था में सुधार करने का समझौता किया गया था। सभा को संबोधित करते हुये ई0 पंकज जैसवाल ने मुख्यमंत्री से बनारस के बिजलिकर्मियो की ओर से बिजली के निजीकरण का प्रस्ताव जनहित में हमेशा के लिए रद्द करने का आग्रह किया।

वर्तमान व्यवस्था में अपनी निगरानी में सुधार के लिए बिजलिकर्मियो का योगदान लेने की बात कही और आश्वस्त किया कि प्रदेश के समस्त बिजलीकर्मी आपके साथ पूरे मनोयोग से दिन रात की परवाह किये कार्य करने को तैयार है। सभा की अध्यक्षता ई0 एसके सिंह ने एवं संचालन ई0 गजेंद्र श्रीवास्तव ने किया।सभा को ई0 नरेंद्र वर्मा, ई0 प्रमोद कुमार, कृष्णा सिंह, प्रशांत सिंह, ई0 अभिजीत साह, विजय नारायण हिटलर, चंदन कुमार, बृजेश यादव, ई0 जितेंद्र सिंह, दिनेश यादव, रंजीत पटेल, मनोज सोनकर,अशोक सिंह, ई0 जितेंद्र सिंह, मनोज यादव,आदि ने संबोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button