गाजीपुर: हिंदी पत्रकारिता दिवस 30 मई को,गोष्ठी और काव्य संगम का आयोजन

गाजीपुर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 30 मई, दिन शुक्रवार को पूर्वाहन 11:00 बजे से पत्रकार समिति हाल सिद्धेश्वर नगर कॉलोनी में मिशन जामवंत से हनुमान जी के राष्ट्रीय संयोजक सूर्य कुमार सिंह के संयोजकत्व में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर उत्प्रेरक गोष्ठी एवं काव्य संगम समारोह आयोजित है। जिला संयोजक/महामंत्री डॉ विजय नरायण तिवारी और प्रदेश संयोजक/संचालक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने बताया कि इसमें पूर्वांचल के प्रतिष्ठित संपादक, पत्रकार व छायाकार बड़ी संख्या में जहां उपस्थित हो रहे हैं, वहीं राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के ख्यातिलब्ध कवि, मशहूर शायर, प्रबुद्धजन, समाजसेवी, मिशन के विशेषज्ञ जामवंत जी और जागरूक/कर्मठ मिशन के हनुमान जी लोगों को बड़ी संख्या में आमंत्रित किया गया है। मिशन जामवंत के राष्ट्रीय संयोजक सूर्य कुमार सिंह, महाकाव्य रचयिता कामेश्वर द्विवेदी, डॉक्टर व्यास मुनि राय, डॉक्टर रणविजय सिंह औषधीय पंडित रंग बहादुर सिंह, उद्यान विशेषज्ञ अरविंद कुमार सिंह, कद्र पारवी, बादशाह राही सहित दर्जनों महानुभावों ने प्रबुद्धजनों, विशेषज्ञों, जागरूक युवाओं को ससमय सहभागिता निभाने की जरूरत बताई।




