गाजीपुर
गाजीपुर: एस्पायरिंग वूमेन अवार्ड से डॉ प्रेरणा सम्मानित

गाजीपुर। अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र के ग्रुप का कार्यक्रम वाराणसी मे आयोजित किया गया। जिसमें गाजीपुर जनपद के जमानियाँ तहसील अंतर्गत सुहवल गांव की बेटी डां प्रेरणा राय के शोध प्रबन्ध को पूर्वी उत्तर प्रदेश की एस्पायरिंग वुमेन एवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। प्रेरणा राय बचपन से ही मेधावी रही। माता संगीता राय सेन्ट जॉन्स स्कूल की अध्यापिका है और पिताजी प्रकाश चन्द्र राय सेक्रटरी रहे। प्रेरणा वर्तमान मे डालिम्स सनवीम स्कूल गांधीनगर की प्रिसिंपल है। सामारोह में ममता रानी चौधरी, एडीसीपी वाराणसी प्रज्ञा पाठक, एसीपी कोतवाली वाराणसी हर्ष राय आदि मौजूद थे।




