आज़मगढ़: बच्चे से भूत उतारने के बहाने ठग महिला से लाखों का जेवरात लेकर हुआ फरार

गोविन्द लाल शर्मा
आज़मगढ़ । जिले में अंधविश्वास फैलाकर ठगी करने वाले गिरोह लगातार सक्रिय हैं, ताजा मामला बरदह थाना क्षेत का है जंहा बच्चे के ऊपर भूत का साया उतारने के लिए एक ठग ने महिला से लाखों का कीमती आभूषण लेकर फरार हो गया। आरोपी का भागते हुए फुटेज सीसीटीवी में कैद हुआ हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बरदह थाना क्षेत्र के जिंदोपुर गांव निवासी केदार यादव पुत्र स्वर्गीय निकाहू यादव से अज्ञात बाइक सवार ने पानी मांगा। इसके बाद उसने बातचीत में कहा कि आपका बच्चा मंदबुद्धि है और उस पर भूत का साया है। उसने दावा किया कि वह बच्चे का इलाज कर देगा। आरोपी ने केदार से अगरबत्ती और कपूर लाने को कहा। केदार जब दुकान पर अगरबत्ती और कपूर लेने गए, तब आरोपी ने महिलाओं को झांसे में लेकर चार थान सोने के गहने ठग लिए और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित ने स्तानीय थाना में तहरीर दी।




