
बलिया। शहर के गुदरी बाजार में एक महिला को बहला-फुसलाकर और चेहरे पर स्प्रे छिड़कर उच्चके गहने और बैग लेकर फरार हो गए। तहरीर मिलने के बाद सीसी टीवी फुटेज के आधार पर रविवार की दोपहर से पुलिस छानबीन में जुट गई है। घटना से गुदरी बाजार के अन्य लोगों में दहशत व्याप्त है।शहर के बेदुआ निवासी सीमा देवी शनिवार को दोपहर बाद घर से चौक स्थित अपनी दुकान पर जा रहीं थीं। इसी दौरान चौक महाराजा अग्रसेन मार्ग के मोड़ पर दो युवकों ने सीमा को रोक लिया। एक पर्ची दिखाते हुए डॉक्टर का पता पूछने लगा। सीमा ने पते के बारे में अनिभिज्ञता जाहिर किया। इसबीच एक युवक तबीयत खराब होेने का हवाला देते हुए पानी की मांग किया। सीमा ने पानी का बोतल खरीद कर युवक को दिया। युवक ने पानी लेने के बाद अपने-आप को कुछ ठीक की बात कहते हुए सीमा की बड़ाई करने लगा। सीमा को बातों में उलझाकर युवक ने सीमा के चेहरे पर स्प्रे कर दिया।इसके बाद सीमा भावशून्य हो गयी। तब युवक ने सीमा से कहा कि आप इतने गहने पहनकर मत घूमिए। कोई ले सकता है। आप इसे बैग में रख लीजीए। सीमा ने गहने उतारकर बैग में रख लिए। फिर दोनों युवक सीमा से बैग लेकर फरार हो गये। बैग में गहने के अलावे मोबाइल तथा शाल व तीन-चार सौ रुपये थे।