एजुकेशन
वीकेएम में ‘जीवन के रंग’ पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं की कल होगी शुरुआत
वाराणसी। वसन्त कन्या महाविद्यालय कमच्छा के सांस्कृतिक और अकादमिक मञ्च ‘सर्जना ‘ की शुरुआत 19 फरवरी को महाविद्यालय परिसर में किया जाएगा। 24 फरवरी तक चलने वाले इस सप्ताहव्यापी कार्यक्रम में ‘जीवन के रंग ‘ केन्द्रीय विषय पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालयीय यह मञ्च छात्राओं में अन्तनिर्हित प्रतिभाओं को उभारने तथा निखारने हेतु अवसर प्रदान करता है। इसके अन्तर्गत विभिन्न अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। सर्जना में ग्राफिक डिज़ाइन, फोटोग्राफी, व्यावसायिक योजना, नाटक एवं रंगमंच, गायन-वादन के साथ नृत्य-संगीत, चित्रकला, हस्तकला और काव्यकला के साथ ही छात्राओं के सर्जनात्मक अभिव्यक्ति को मूर्तिमान करने वाली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा ।