मिर्जापुर

डीएम ने प्रधानाचार्यो के साथ बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

75 वर्ष पुराने विद्यालयों के जर्जर भवन के निमार्ण हेतु प्रबन्धक/प्राचार्य करे आनलाइन आवेदन

तारा त्रिपाठी
मीरजापुर । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अन्तर्गत 75 वर्ष पुराने विद्यालयों के निर्माण, पुननिर्माण/अति जर्जर भवनों के निर्माण/मरम्मत हेतु सम्बन्धित माध्यमिक विद्यालयों के प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने विद्यालयों के महाप्रबन्धक/प्राचार्यो को को निर्देशित करते हुए कहा कि जो एडेड माध्यम विद्यालय/राजकीय माध्यमिक/इण्टर कालेज की आयु 75 वर्ष से ऊपर हो चुके है और वे जर्जर अवस्था में अथवा निर्माण/पुननिर्माण/मरम्मत के योग्य है ऐसे विद्यालयों के निर्माण/मरम्मत हेतु प्रस्ताव बनाकर प्रबन्धक/प्राचार्य जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध करा दे, अलंकार प्रोजेक्ट योजना के लिए आनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है 75 वर्ष के पुराने एवं अति जर्जर/जर्जर भवन के निर्माण के लिए बनाए गए प्रोजेक्ट की कुल धनराशि का 25 प्रतिशत सम्बन्धित कालेज के प्रबन्ध समिति को वहन करना होगा शेष 75 प्रतिशत की धनराशि शासन के द्वारा मरम्मत/निर्माण/पुननिर्माण के लिए के उपलब्ध कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत आवेदन के पश्चात लोक निर्माण विभाग व समिति के द्वारा जाचोपरान्त सरकारी कार्यदायी संस्था अथवा लोक निर्माण विभाग के द्वारा प्रोजेक्ट तैयार कराया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि अभी तक मात्र बसंत इण्टर कालेज विद्यालय का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, जिलाधिकारी ने अन्य विद्यालयों जो मानक में आते हो के प्रस्ताव/आवेदन आनलाइन भरकर जिला विद्यालय निरीक्षक को हार्ड कापी उपलब्ध कराएं ताकि विद्यालयों का सुन्दरीकरण कर शिक्षा की गुणवत्ता को और बढ़ाया जा सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार दीक्षित के अलावा अन्य विद्यालयों के प्रबन्धक/प्राचार्य उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button