बलिया
बलिया: ग्रीन फील्ड में चला गया सेक्टर मार्ग, किसान बैठे धरने पर

सड़क बिना दो हजार आबादी की निकासी प्रभावित
तिलक कुमार
बलिया। सेक्टर मार्ग ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे में चले जाने से नाराज छोटकी नरहीं किसानों ने शुक्रवार की दोपहर दो बजे गांव के सामने निर्माणाधीन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे पर धरने पर बैठ गए। बताया कि जब तक हम लोगों के आने-जाने के लिए रास्ता नहीं दिया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
बताया कि हम किसान छोटकी नरहीं के सभी लोगों के निकासी हेतु चकबंदी के दौरान सेक्टर मार्ग मिला था। जो इस समय ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की वजह से सारा सेक्टर मार्ग एक्सप्रेस-वे में चला गया है। इससे गांव के लगभग दो हजार लोगों की निकासी के लिए कोई रास्ता नहीं है। इसको लेकर कई बार जिलाधिकारी से लगायत तमाम जन प्रतिनिधि के यहां पत्र भी लिखा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में हम लोग मजबूर होकर धरना प्रारंभ किए हैं।