
Ghazipur news दिलदारनगर स्टेशन पर रविवार को घना कोहरा होने के कारण कई ट्रेन घंटो लेट रही। यात्री स्टेशन पर ट्रेन के इन्तजार में बैठे रहे । पूछताछ केंद्र पर ट्रेनों कि स्थिती जानने के लिए यात्रियों कि लंबी लाइन लगी हुई थी। डाउन में उपासना एक्सप्रेस निरस्त रही। वहीं अप में अमृतसर मेल एक घंटा, विभूति एक्सप्रेस दो घंटा, सीमांचल एक्सप्रेस एक घंटा, फरक्का एक्सप्रेस दो घंटा, डाउन में ब्रह्मपुत्र मेल एक घंटा, डाउन में श्रमजीवी एक्सप्रेस तीस मिनट, संघमित्रा एक्सप्रेस ढ़ाई घंटा, दादर एक्सप्रेस ढ़ाई घंटा, मगध एक्सप्रेस दो घंटा, सूरत एक्सप्रेस तीन घंटे, ब्रम्हपुत्र मेल डेढ़ घंटे, अमृतसर मेल डेढ़ घंटा देर चल रही रही है।