
.वाराणसी । महापौर अशोक कुमार तिवारी के द्वारा आज शंकुलधारा पार्क में मदर डेयरी प्रोडक्ट के विक्रय केन्द्र का विधिवत उद्घाटन किया गया। मदर डेयरी प्रोडक्ट का विक्रय केन्द्र शंकुलधारा पार्क में खोला गया है। विगत दिनों कार्यकारिणी में पार्को में दुग्ध प्रोडक्ट विक्रय केन्द्र का प्रस्ताव पारित किया गया था, उसी क्रम में यह केन्द्र खोला गया है। मदर डेयरी को यह पार्क पॉच वर्ष के लिये आवंटित किया गया है, जिसमें उसे प्रतिवर्ष नवीनीकरण कराना होगा, संस्था को प्रतिमाह रु0 पॉच हजार किराया देना होगा। इस विक्रय केन्द्र पर मदर डेयरी संस्था के द्वारा दुग्ध सामानों से बने खाद्य पदार्थों का विक्रय किया जायेगा। उद्घाटन के इस अवसर पर मा0 पार्षद रीता देवी, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द्र उद्यान अधीक्षक वी0के0 सिंह, मदर डेयरी के रीजनल सेल्स मैनेजर पुनीत उपस्थित थे।