Slide 1
Slide 1
उत्तर प्रदेश

अखिलेश का पीडीए परिवारवाद-भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाला-डिप्टी सीएम

भाजपा का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाना है- डॉ बिनोद बिंद

भदोही। जनपद के किशुनदेवपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू पारस नाथ मौर्य की जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित गरीब दिवस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार की
उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्ष पर पुरजोर हमला किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का पीडीए फर्जी है। यह परिवारवाद को बढ़ावा देने वाला और गुंडे व भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाला गठबंधन है।


वहीं डिप्टी सीएम ने कहा कि जब तक पहलगाम के आतंकियों को उनके अंजाम तक नहीं पहुंचा दिया जाता, तब तक स्वागत और सत्कार अच्छा नहीं लगता। कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रही है। नक्सलवाद लगभग समाप्ति की ओर है और इस्लामिक आतंकवाद भी अब अंतिम सांसें गिन रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या का बदला उसी प्रकार लिया जाएगा, जैसे पहले एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये लिया गया था।

सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार नौजवानों किसानों गरीबों, के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सरकार द्वारा चल रही महत्वपूर्ण योजनाओं को गिनाया ।
वहीं भदोही सांसद डॉ बिनोद बिंद ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार गरीबो के लिए कई जनउपयोगी योजनाएं चला रही है जिसका लाभ सभी लोग ले रहे है । कहा कि भाजपा का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाना है। कार्यक्रम का संयोजन कुंवर प्रमोद चंद मौर्य ने किया।
मौके पर सांसद डॉ. विनोद बिंद, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे, औराई विधायक दीनानाथ भास्कर, जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी, बंशीधर गुप्ता, प्रियंका बिंद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button