वाराणसी:प्रो आरपी मौर्य को अमेरिका में मिलेगा बेस्ट विडियो फिल्म अवार्ड

सुशील कुमार मिश्र/ वाराणसी।अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के औरलैन्डो शहर में 18 से 20 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले विश्व के सबसे बड़े नेत्र सम्मेलन (अमेरिकन एकेडमी आफ आफ्थैल्मोलाजी कांग्रेस-2025) में क्षेत्रीय नेत्र संस्थान के विभागाध्यक्ष एवं एशिया पैसिफिक सोसाइटी आफ ओकुलर ऑन्कोलाजी एड पैथोलोजी के उपाध्यक्ष डा० आर० पी० मौर्य द्वारा नेत्र कैंसर पर निर्मित विडियो फिल्म (विषय: “डासिंग मैगट्स इन द आर्बिट आफ नाइन्टीन पेसेन्टस वीथ आइलिड कार्सिनोमा”) का चयन एकेडमी के जूरी द्वारा “कैंसर श्रेणी ” में “सर्वश्रेष्ठ विडियो प्रदर्शन पुरस्कार” (विडियो फिल्म शो अवार्ड) के लिए किया गया है। डा० आर० पी० मौर्य, विडियो फिल्म प्रदर्शित करने के साथ साथ दो अन्य शोध पत्र भी निम्न विषय पर प्रस्तुत करेंगे। पहला- “आफ्थैल्मिक सिस्टीसरकोसिस इन इंडियन- एशियन पेसेन्टस: ए टीचिंग हास्पिटल सर्वे।”दूसरा- स्टडी आफ सीरम सुपरआक्साइड डिसम्यूटेज एण्ड मलोनडाइल्डिहाइड बिफोर एण्ड आफ्टर सिस्टमिक कीमोथेरेपी इन पेसेन्टस आफ सिबेसियस ग्रैन्डल कार्सिनोमा आफ आइ-लिड।
उत्तर प्रदेश से पहली बार किसी नेत्र सर्जन को इस तरह का अमेरिकन एकेडमी अवार्ड मिलेगा। प्रोफेसर मौर्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के विख्यात नेत्र सर्जन हैं।




