
बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सवरा स्थित बडौदा यूपी बैंक में सोमवार की रात चोरों ने बैंक का ताला खोलकर अंदर प्रवेश कर गए। इसके बाद लॉकर का ताला तोड़कर 21 लाख 58 हजार चुरा लिया। शाखा प्रबंधक व कैशियर को घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह बैंक खोलने के समय हुई। शाखा प्रबंधक ने तत्काल इसकी सूचना रसड़ा कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक समेत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार मऊ बलिया मार्ग पर बडौदा यूपी बैंक शाखा, रसड़ा चट्टी पर स्थित है। सोमवार की शाम बैंक अपनी नियत समय पर बंद हुआ। इसके बाद अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने घर चले गए। मंगलवार की सुबह जब शाखा प्रबंधक चंद्र भूषण एवं कैशियर स्वामी नाथ अपने नियत समय पर बैंक खोलने पहुंचे। बैंक के मुख्य गेट का ताला खुला देख अवाक रह गए। इसके बाद दोनों बैंक के अंदर गए। वहां लॉकर टूटा हुआ था और उसमें रखा 21 लाख 58000 रुपया गायब था। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने रसड़ा कोतवाली पुलिस सहित उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह समेत पुलिस मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रथम दृष्टया निरीक्षण में मामला संदिग्ध लग रहा है। कारण की लॉकर बिना दो चाबी के नहीं खुल सकता है। एक चाबी बैंक मैनेजर और एक चाबी कैशियर के पास होती है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है। शीघ्र खुलासा कर दिया जाएगा।




