
स्वास्थ्य शिविर में हजारों मरीजों का हुआ इलाज एवं प्रशिक्षण
दंत चिकित्सा की डॉक्टर यामिनी मिश्रा ने बहुत ही आत्मीयता से परामर्श दिया
वाराणसी । सूर्या हार्ट सेंटर महमूरगंज में रोटरी क्लब वाराणसी सनराइज के तत्वाधान में निःशुल्क हृदय अस्थि एवं दंत चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ वी. पी. सिंह, सूर्या हार्ट सेंटर की निदेशक डॉ इंदु सिंह एवं रोटरी वाराणसी सनराइज के प्रेसिडेंट रोटेरियन देव आशीष ने इस शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने अपने उदगार में इस शिविर को बहुत सराहा एवं भविष्य में भी इस तरह का आयोजन करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
डॉ इंदु सिंह ने कहा कि एक हेल्थ कार्ड बना कर सभी रोटेरियन को दिया जाएगा जिससे वो कभी भी जरूरत पड़ने पर त्वरित चिकित्सा का लाभ उठा सकें। शिविर में आए सभी रोटेरियंस और उनके परिवार जन को निशुल्क चिकित्सा परामर्श प्रदान की गई। मुख्य रूप से कार्डियो, आर्थो एवं दंत चिकित्सा में।

सभी रोटेरियन बंधुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और पूरी संतुष्टि के साथ परामर्श एवं जांच आदि कराया। कार्डियो के डॉ अतुल कुमार, आर्थो के डॉ तारिक अब्दुल हलीम, दंत चिकित्सा की डॉ यामिनी मिश्रा ने बहुत ही आत्मीयता से परामर्श दिया। रोटेरियन देवेंद्र मोहन क्लब सेक्रेटरी, रोटेरियन राजीव जयपुरिया क्लब ट्रेजरार , रोटेरियन संकल्प गुप्ता भूतपूर्व प्रेसिडेंट, रोटेरियन एस .एन. राय, रोटेरियन राजेश वर्मा, रोटेरियन कमलेश सिंह, रोटेरियन कार्तिक जायसवाल एवं रोटरी क्लब वाराणसी सनराइज के कई अन्य सदस्य गण और सूर्या हार्ट सेंटर के डॉ बी नियोगी, तूलिका सिंह, डॉ पंकज सिंह, सुदीप्तो बनर्जी, रवि सिन्हा, चंदन, आराधना एवं सूर्या परिवार के अन्य सदस्य मौके पर मौजूद रहे।