
मथुरा के सुप्रसिद्ध कथा वाचक श्रीमद् भागवत कथा मर्मज्ञ पंडित संजय कृष्ण भैया जी के मुखारविंद से होगा
वाराणसी । श्री बीसू जी मंदिर, मैदागिन, वाराणसी में (दिनांक 7 से 13 जनवरी, 2025 तक) साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का संगीतमय पाठ व भक्ति मय रसधारा का प्रवाह कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा-जगदगुरू श्री बल्लभदास के प्रेरणा से अमृत कथा का आयोजन गोलोकवासी स्मृतिशेष साधो सरदार के स्मृति में आयोजित है। श्रीमद् भागवत कथा की अध्यक्षता एवं महोत्सव का उद्घाटनकर्ता श्री गोपाल मंदिर, चौखम्भा के षष्ठपीठा
धीश्वर श्री श्याम मनोहर महाराज श्री के द्वारा होगा। वृन्दावन मथुरा के सुपसिद्ध कथा वाचक श्रीमद् भागवत कथा मर्मज्ञ पंडित संजय कृष्ण भईया जी के मुखारबिन्द से होगा।
महोत्सव के मुख्य अतिथि डा॰ नीलकण्ठ तिवारी पूर्व मंत्री व विधायक शहर दक्षिणी होगें। विशिष्ठ अतिथि श्री संदीप चतुर्वेदी प्रदेश अध्यक्ष कैमिष्ट एण्ड ड्रगिस्ट फेडरेशन उ.प्र. होंगे। महोत्सव का शुभारम्भ मंगलवार 7 जनवरी को होगा। जहां से प्रातःकाल 9ः30 बजे से श्री गोपालजी मंदिर चौखम्भा से भव्य शोभायात्रा निकलेगी जो मैदागिन स्थित आयोजन स्थल श्री वीसूजी मंदिर पहंुचेगी। भगवत जी एवं शुखदेव जी का भव्य पूजन अर्चन के बाद कथा का शुभारम्भ होगा। जो 13 जनवरी, 2025 तक निरन्तर चलता रहेगा। जिसमें मूलपाठ प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक तथा कथा प्रवचन अपराह्न 2 बजे से सायं 7 बजे तक वीसू जी मंदिर में होगा। 8 जनवरी को भगवान का वाराहावतार, धु्रव चरित्र। 9 जनवरी को राजा भरत का चरित्र एवं नरसिंह अवतार। 10 जनवरी को वामनावतार रामकृष्ण के जन्म की कथा प्रसंग। 11 जनवरी को नन्द महोत्सव, बाल लीला, गोवर्धन लीला, दान लीला। 12 जनवरी को वेणु गोपी युगल व भ्रमर गीत रासलीला रूकमणि मंगल। 13 जनवरी सुदामा चरित्र उद्धव गीत श्रीमद् भागवत की पूर्णाहुति। श्रीमद् भागवत पर तुलसी समपणर््ा गीता का सम्पूर्ण पाठ व महाप्रसाद का वितरण होगा।
कथा का मुख्य उद्देश्य – जगत का कल्याण, प्राणियों की रक्षा, सभी मानव जातियों को एकता अखण्डता के सूत्र बंधन में वाधना तथा विशेषकर युवा पीढ़ी में प्रेम, दया, करूणा, वाल्य व सनातन का बीजारोपण करना व मानवीय मूल्यों का संवर्धन करना है। विशेषकर काशी के महात्म्य को कायम रखना। योगेश्वर श्री कृष्ण जी के जीवन दर्शन का प्रचार प्रसार एवं विश्वबंधुत्व का भाव फैलाना। पत्रकारवार्ता में संस्था के महासचिव डा. जयशंकर जय एवं कथा के प्रमुख संयोजक दिनेश यादव भी मौजूद रहे।