धर्मबलिया

भगवत नाम जाप से टाली जा सकती है मृत्यु : प्रेमाचार्य

बलिया। हर व्यक्ति को जीवन में जितना सम्भव हो सके भगवत नाम का जाप करना चाहिए। इस नाम में इतनी ताकत है कि इसका जाप करने वाले के पास काल भी जाने से सहमता है। यह बात सोहाँव विकास खंड के कोटवा नारायणपुर स्थित बाबा मुक्तिनाथ के प्रांगण में महाशिवरात्रि पर आयोजित त्रिदिवसीय शिव विवाह महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार की शाम शिव भक्तों से मानस प्रवचन के दौरान बृन्दावन से पधारे प्रेमाचार्य पीताम्बर जी महाराज ने कही।
उन्होंने कहा कि भगवत नाम जाप के लिए समय निकलने कि कोई जरूरत नहीं है चलते-फिरते भी जाप किया जा सकता है। यदि किसी की मृत्यु सामने खड़ी है और वह भगवत नाम का जाप करता है तो मृत्यु टल सकती है। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि पर शिव का विवाह नहीं हुआ था बल्कि उनका प्रकटय हुआ था। उनका विवाह तो अगहन मास कि द्वितीय को हुआ था। शिव और पार्वती का एक साथ प्रकट होने के कारण हम शिव विवाह के रुप में भी मनाते हैं। शिव विवाह महोत्सव के कारण पूरा इलाका शिव मय हो गया है। महाशिवरात्रि पर बुधवार की सुबह से ही शिव के जयकारे व जलाभिषेक के साथ शिव भक्त पूजा-अर्चना में जुटे हुए हैं। वहीं शिव विवाह के लिए मंदिर सजधज कर तैयार हैं। शाम को करीब तीन बजे शिव बारात निकलेगी। इसमें विभिन्न देवी – देवताओं व भूत-पिशाच की झांकियों के साथ कलश ली हुई कन्यायें व इलाके के शिव भक्त शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button