मिर्जापुर:अमावस्या तिथि पर होगा महालया पर पिंडदान और तर्पण

जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भ्रमण कर किया निरीक्षण
मीरजापुर ( तारा त्रिपाठी)।जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के साथ अमावस्या तिथि महालया पर होने वाले वार्षिक श्राद्ध की तैयारियों तथा सुरक्षा, व्यवस्था के दृष्टिगत रामगया घाट का भ्रमण कर निरीक्षण किया।उन्होंने घाटों के किनारों पर कीचड़ तथा गंगा नदी में गहराई व तेज बहाव के मद्देनजर पानी में अवरोधकों इत्यादि का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ साथ साफ सफाई, पेयजल,पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था पर विशेष निगरानी का निर्देश दिया गया।उन्होंने पूर्वजों के पिंडदान,तर्पण के लिए काफी संख्या में भीड़ होने कि संभावना रहती है। पानी के अंदर किसी भी संभावित दुर्घटना से बचने के लिए राजकीय आपदा प्रबंधन दल की तैनाती करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने लगभग एक किलोमीटर दूर से ही वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है।संकटा मंदिर तथा शिवपुर रेलवे क्रासिंग के बाहर अवरोधक तथा पुलिस बल की तैनाती की गई है।जहां से ही वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण पाबन्दी के साथ संदिग्धों पर भी नज़र रखी जाएगी ।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह ,नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय,क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला,क्षेत्राधिकारी शिखा भारती,अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका गोवा लाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




