शिक्षक रामानन्द यादव ने राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर चयनित होकर जिले का परचम लहराया

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने लखनऊ में सम्मानित किया
चन्दौली। सदर विकासखंड के कम्पोजिट विद्यालय सुल्तानपुर के शिक्षक रामानन्द यादव ने पांचवी राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर दूसरे स्थान पर चयनित होकर जिले का परचम लहराया है। शनिवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने उन्हें लखनऊ में सम्मानित किया। इससे विभागीय अधिकारियों सहित शिक्षकों में काफी खुशी है। रामानन्द की इस उपलब्धि पर सभी लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
टीचिंग, लर्निंग मैटेरियल का उपयोग करके शिक्षा की गुणवत्ता को किस तरह से सुधारा जा सकता है विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद लखनऊ उत्तर प्रदेश की ओर से बीते अक्तूबर माह में हुई थी। प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय निर्णायक मण्डल की ओर से लार्निंग आउटकम संबद्धता एवं संप्राप्ति में सामग्री की उपयोगिता, कक्षा कक्ष में सामग्री की उपयोगिता, सामग्री का स्वरूप, विकसित सामग्री की व्यवहारिकता, समयांतर्गत निर्माण एवं न्यूनतम लागत के आधार पर अंक प्रदान किए गए थे। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के चार वर्गों में प्राथमिक स्तर (भाषा), प्राथमिक स्तर ( गणित), उच्च प्राथमिक स्तर (विज्ञान) एवं उच्च प्राथमिक स्तर ( गणित ) के विजेता प्रतिभागियों को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में आमंत्रित किया गया था। जिसमें जनपद के सदर विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय सुल्तानपुर के शिक्षक रामानन्द यादव का चयन विज्ञान वर्ग में किया गया। इन्होंने पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर डायट प्राचार्य और प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विकायल भारती, खंड शिक्षा अधिकारी सदर कृष्णगोपाल तिवारी सहित शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है।