Blog

कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ ने इंदिरा गांधी की जयंती पर आयोजित गोष्ठी सम्पन्न


सुशील कुमार मिश्र/वाराणसी

वाराणसी । पूर्व प्रधानमंत्री  स्व इंदिरा गांधी  की 107वीं जयंती आज महानगर/जिला कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के तत्वावधान में बड़ी पियरी स्थित महानगर अध्यक्ष के आवास पर”महिला सशक्तिकरण दिवस”के रूप में ससमारोह मनाई गई। उक्त अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन् भी किया गया,जिसमें अनेक वक्ताओं ने “इंदिरा “के कार्यकाल के संस्मरण सुनाए। गोष्ठी की अध्यक्षता श्री मनोज वर्मा “मनु” ने की।मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री दुर्गाप्रसाद गुप्त थे।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि दुर्गाप्रसाद गुप्त, ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि “आइरन लेडी”के नाम से विभूषित पूर्व प्रथम महिला प्रधानमंत्री “भारत रत्न “श्रीमती इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में जहाँ बैंकों का राष्ट्रीयकरण, राजा महाराजाओं के प्रिवीपर्स समाप्त करने व 1974 में पोखरण में राष्ट्र का प्रथम परमाणु परीक्षण कराया,वहीं 1971 में पाकिस्तान को दो टुकड़ों में विभाजित कराकर “बांग्लादेश”के उदय में अहम भूमिका निभाकर विश्व का भूगोल बदलने जैसे अनेक साहसिक कार्य संपादित कराए थे।
गोष्ठी में व्यापार प्रकोष्ठ के महानगर/जिला अध्यक्ष, मनोज वर्मा”मनु”,बिपीन पाल, मंगलेश सिंह प्रो०एम एम वर्मा, प्रमोद वर्मा, सतीश कसेरा , , दिलीप जायसवाल, , इंद्रजीत सिंह,,रामकृष्ण रावत,,संदीप वर्मा, आनंद पाल , शिव कसेरा,,कृष्णा तिवारी, राजू शर्मा, डॉ अमीन अहमद,अंशुमान वर्मा, मनीष कुमार,अजय यादव,शेख रमजान, सुरेश जायसवाल, विजय कुमार वर्मा, राकेश कुमार,इत्यादि कई दर्जन कांग्रेसजनो ने भी इंदिरा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर विचार व्यक्त किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button