कुशीनगर:ई- लॉटरी के माध्यम से 383 शराब की दुकानों का हुआ आवंटन

शराब की दुकानों के लिए ई लॉटरी से 9185 पड़े थे आवेदन
हिंदुस्तान संदेश ब्यूरो /शकील अहमद
कुशीनगर। शासन द्वारा नामित आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन/कियान्वयन हेतु पर्यवेक्षक के रूप प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर, आईएएस हथकरघा एवं वस्त्रोंद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग तथा सार्वजनिक उद्यम विभाग की उपस्थिति तथा जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की उपस्थिति में गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर कुशीनगर के प्रांगण में 383 आबकारी दुकानों का आवंटन ई-लॉटरी प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा पूरी प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण कर निष्पक्ष एवं सुचारु रूप से संपादन सुनिश्चित कराया। ई लॉटरी के संपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के बारे में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता ने सभी उपस्थित आवेदकों को विस्तारपूर्वक बताया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आबकारी दुकानों के आवंटन की यह प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष एवं पारदर्शी रखी गई है। इसमें आईआईटी कानपुर द्वारा निर्मित सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया गया है। ई-लॉटरी प्रणाली के माध्यम से आबकारी दुकानों के आवंटन में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाती है। इस ई-लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से दुकानों के आवंटन की संपूर्ण जानकारी संबंधित लिंक पर उपलब्ध कराई गई है, जहां से इच्छुक व्यक्ति विस्तृत विवरण प्राप्त कर सकते है।
जिला आबकारी अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए कुल 383 दुकानों हेतु 3764 आवेदकों ने 9185 आवेदन किया था। इन दुकानों में 125 कंपोजिट शॉप, 239 दुकानें देशी शराब की, 6 मॉडल शॉप व 13 भांग की दुकानें शामिल है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वैभव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रेम कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी व्यास नारायण उमराव, परितोष मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी सुभाष चंद्र, आबकारी निरीक्षक सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।