गाजीपुर : विशुनपुरा गांव में ग्राम निधि से बना सी सी रोड हुआ लोकार्पण

समारोह के दौरान ग्राम प्रधान प्रीति राय पत्नी शैलेश प्रधान ने पुष्पहार ,अंग वस्त्र देकर उपस्थित लोगों किया स्वागत
गाजीपुर। विकास खण्ड मुहम्मदाबाद के अन्तर्गत ग्राम सभा कोठियां विशुनपुरा गांव में ग्राम निधि से 4.77 लाख लागत से अनिरुद्ध यादव घर से काली चरण राम के दरवाजे तक बना सी सी रोड व पुरुष मूत्रालय का ग्राम प्रधान प्रीति राय व ग्राम पंचायत अधिकारी पूजा सिंह द्वारा लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रीति राय पत्नी शैलेश प्रधान ने पुष्पहार व अंग वस्त्र देकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से समाज सेवी शैलेश प्रधान वतन, प्रधान प्रतिनिधि ॠषिकेश प्रधान, सुमेर यादव, डॉ राम चरन यादव ,पूर्व प्रधान देवनाथ राम, महेंद्र प्रधान ,रामवयास यादव, लक्ष्मण प्रधान, विजयशंकर प्रधान, सुरेन्द्र प्रधान, पारस प्रजापति, जोगेन्दर राम नगीना राम शुकालू प्रजापति रफीक साई , मालती देवी, गीता देवी, नागा यादव, लालचंद्र बनवासी, प्रस्तावक राम जनम यादव आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम के अंत में आभार समाजसेवी शैलेश प्रधान वतन द्वारा ज्ञापित किया गया।