Blog

अलीनगर पुलिस ने 2 लाख 65 हजार शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरप्तार

चन्दौली । अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार गोधना चौराहे से कुछ दूर आगे मुखबिर की सूचना पर कि एक बस (नं0 UP 65BT 2525) को रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में बैठे बस का ड्राईवर बस रोककर भागने लगा तथा उसको देखकर बस में बैठे दो अन्य व्यक्ति उतरकर भागने लगे । पुलिस वालो द्वारा तीनो व्यक्तियो को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैफिक की वजह से बस का ड्राईवर भागने में सफल रहा किन्तु अन्य दो व्यक्तियो को मौके से पकड़ लिया गया । जब पुलिस ने दोनो व्यक्तियो से भागने का कारण पूछा गया तो दोनो व्यक्तियो द्वारा बताया गया कि इस पारचून का सामान रखा है तथा उसके साथ बोरियो में शराब भी रखी है जिसे हम लेकर बिहार जा रहे थे तभी आप लोगो ने हमे पकड़ लिया । दोनो व्यक्तियो से नाम पता पूछने पर अपना नाम भगवान सिंह यादव पुत्र भोला सिंह यादव निवासी ग्राम रतवार थाना भभुआ (कैमूर) बिहार उम्र 33 वर्ष तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम पण्डित बिहान कश्यप पुत्र वीर बहादुर शर्मा निवासी ग्राम सेन्दहा बक्सड़ा थाना तरारी जनपद आरा भोजपुर बिहार उम्र 28 वर्ष बताया । बस को किनारे लगाकर सफेद बोरियो/पैकेटो में चेक किया गया तो पारचून का सामान व 7 सफेद बोरियो में अंग्रेजी शराब पायी गयी जिसे चेक करने पर 06 बोरियो में 29 पेटी अंग्रेजी शराब 8 PM (प्रत्येक पेटी में 48 टेट्रा पैक) प्रत्येक टेट्रा पैक में 180 एमएल तथा सातवी बोरी में रायल स्टैग की एक पेटी जिसमें रायल स्टैग की 750 एमएल की 10 बोतल तथा 350 एमएल की 20 बोतल पायी गयी । बरामद शराब की कुल मात्रा 265.6 लीटर है । तस्करों ने आगे पुलिस को बताया कि सामान की आड़ में बस मालिक की सहमति से सेल्समैन व ठेकेदार से मिलकर शराब को भी बस में छिपाकर ले जाते है । यह काम हमलोग काफी समय से करते आ रहे है । इस धन्धे में हम लोगो को अच्छी कमाई हो जाती है तथा बिहार राज्य में ले जाकर महंगे दामो मे बेचकर जो फायदा होता है उस पैसे को हम लोग आपस में बाँट लेते है । अलीनगर पुलिस आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रीम विधिक कार्यववाही अमल में लायी गयी । मौके से फरार व्यक्ति व घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियो की गिरफ्तरी का प्रयास में पुलिस जुट गयी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button