गाजीपुर। राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर मे निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर निदेशक होम्योपैथिक स्वतंत्र राज्य प्रभार आयुषमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु और प्रो डॉ अरविन्द कुमार वर्मा के आदेश पर लगा है ।
जिसमें कुल 56 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण,उपचार एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया । इस चिकित्सा शिविर में प्रमुख रूप से अंगद यादव(वार्ड बॉय) डॉ. खुशबू मिश्रा(इंटर्न) डॉ. शीबा (इंटर्न) डॉ. जैनब नूर(इंटर्न) डॉ. सुयश चंसौलिया(इंटर्न) डॉ. अवध कुमार सिंह (हाउस फिजिशियन) पूरे समय उपस्थित रखकर अपनी सेवाएं दी।