कुशीनगर: पडरौना शहर में जाम से जल्द मिलेगी निजात,ओवर ब्रिज का मार्किंग शुरू

— ओवरब्रिज के निर्माण के लिए रेलवे प्रशासन ने बढाया कदम
हिंदुस्तान संदेश ब्यूरो /शकील अहमद
कुशीनगर। पडरौना शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए दो अलग अलग रेलवे क्रासिंग पर प्रस्तावित ओवरब्रिज और अंडरपास का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ था। क्षेत्रीय सांसद विजय दूबे के तल्ख नाराजगी के बाद नगर के भूतनाथ कालोनी नोनिया पट्टी ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर रेलवे के इंजिनियर और आई ओ डब्ल्यू की मौजूदगी व नायब तहसीलदार के नेतृत्व में गठित राजस्व टीम ने मार्किंग शुरू कर दी है।
पडरौना नगर को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए सुभाष चौक से मेन बाजार जाने वाली सड़क पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास व नोनिया पट्टी ढाले पर ओवरब्रिज के निर्माण के लिए वर्ष 2023 में क्षेत्रीय सांसद विजय दूबे ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया था। इसके लिए 65 करोड रुपए का बजट भी मंजूर हो गया था। किन्तु कुछ तकनीकी कारणों के वजह से अंडरपास व ओवरब्रिज निर्माण का कार्य अधर मे लटक गया था। शहर में बढ़ती जाम की समस्या को लेकर पडरौना वासियों के लगातार बुलंद हो रहे आवाज को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय सांसद विजय दूबे बीते दिनों पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों से मिलकर तल्ख नाराजगी जताई थी।
नतीजतन अंडरपास व ओवरब्रिज के निर्माण के लिए न सिर्फ निविदा आमंत्रण की प्रक्रिया शुरू हो गई बल्कि भूतनाथ कालोनी नोनिया पट्टी रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के इंजिनियर व आई ओ डब्ल्यू की मौजूदगी व नायब तहसीलदार शैलेश सिंह के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक अरविन्द पति त्रिपाठी, लेखपाल योगेन्द्र गुप्ता, बंश बहादुर यादव, गजेन्द्र प्रताप सिंह, अग्निवेश पाण्डेय व राम दर्शन शर्मा ने राइट आफ वे का मार्किंग शुरू कर दिया है।