
बांसी चौकी के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता
हिंदुस्तान संदेश ब्यूरो /शकील अहमद
कुशीनगर। अंडा के गत्तों में छिपाकर बिहार प्रांत ले जाई जा रही एक ट्रक वाहन से 170 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की खेप पडरौना कोतवाली पुलिस ने बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत 10 लाख 81 हजार रुपए बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के रोक थाम हेतु गुरुवार को थाना पडरौना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बांसी चौकी के पास से एक आयशर ट्रक वाहन से खाली अण्डे के गत्तों के बीच में छिपाकर बिहार राज्य हेतु ले जाई जा रही 170 पेटी कुल 1519.2 लीटर अवैध पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब (कीमत लगभग 10 लाख 81 हजार रुपए) बरामद की गई। पुलिस टीम को देखकर अभियुक्त मौके से फरार हो गए, वाहन नंबर के आधार पर अभियुक्त को चिन्हित कर लिया गया है। शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
————————————————————-
300 कुंतल लहन नष्ट, 92 लीटर कच्ची शराब के साथ 12 गिरफ्तार
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन पर जनपद में एक साथ सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम द्वारा कुल 300 कुंतल लहन नष्ट किया गया है। साथ ही 92 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 12 लोगों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।