सर्दियों में भी चमकदार दिखेगी त्वचा,ये फेस पैक आ सकते हैं आपके काम

सर्दियों के दौरान स्किन को मॉइश्चराइज रखना और कड़ाके की ठंड के मौसम में स्किन को हेल्दी और चमकदार रखने के लिए कुछ स्किन केयर टिप्स अपनाना जरूरी है. हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए स्किन केयर रूटीन बनाना बहुत जरूरी है. हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन पर हीरे जैसी चमक और निखार हो, लेकिन आपको बता दें इसके लिए मौसम के हिसाब से एक अच्छा फेस पैक चुनना बहुत जरूरी है. साथ ही उसे अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना भी जरूरी है. ताकि आप हर मौसम में फूल जैसी स्किन लिए अपनी खुशबू और चमक बिखेरते रहें. अगर आप भी सर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए घरेलू उपाय तलाश रहे हैं तो यहां फाइब सीजन सैलून एवं जावेद हबीब एकेडमिक लंका की संचालिका अनुराधा राय ” परी” ने बताया हैं कि इस विंटर सीजन में आपके लिए कौन सी चीजों से बना फेस पैक कमाल कर सकता है.
शहद का फेस पैक
सर्दियों में शहद का इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा ही फायदेमंद माना जाता है, ना सिर्फ त्वचा के लिए बल्कि होठों के लिए भी आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच शहद में कुछ बूंद नींबू के रस की और आवश्यकता अनुसार गुलाब जल ले लें, अगर आप चाहे तो नींबू का रस स्किप भी कर सकते हैं, सिर्फ गुलाब जल मिलाने से भी फेस पैक अच्छा बन सकता है।

कॉफी का फेस पैक
कॉफी का इस्तेमाल सिर्फ पीने के लिए ही नहीं किया जाता है, बल्कि इसका इस्तेमाल त्वचा को निखारने के लिए भी किया जा सकता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच पिसी हुई काफी में 1 चम्मच शहद और जरूरत के अनुसार दूध मिलाएं। इन सभी सामानों को अच्छे मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें।
दही का फेस पैक
दही, त्वचा को मुलायम बनाने का काम करता है। इसका फेस पैक बनाने के लिए दो चम्मच दही में एक चम्मच शहद और चुटकी भर हल्दी मिलाएं। इस मिश्रण को कम से कम 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगा कर रखें, फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इस फेस पैक की मदद से आपकी त्वचा ग्लोइंग नजर आएगी।
बेसन का फेस पैक
बेसन को हमेशा ही चेहरे के लिए फायदेमंद माना जाता है। पहले के जमाने में जब साबुन नहीं हुआ करता था तो लोग बेसन से ही अपना चेहरा साफ किया करते थे। बेसन का फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं, साथ ही साथ चुटकी भर हल्दी भी मिल सकते हैं। इस पेस्ट को कम से कम 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाए रखें, फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इन सब का प्रयोग करके आप भी चेहरे पर चमक पा सकते है।