एजुकेशन
पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते दिखे पोस्टर
वीकेएम के एनएसएस शिविर में छात्राओं ने अभिव्यक्त की प्रकृति की पीड़ा
वाराणसी। आज वसन्त कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी में राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई-5 की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. वर्षा सिंह द्वारा एक-दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पर्यावरण सुरक्षा पर आधारित था। जिसके अंतर्गत निबन्ध-लेखन प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने स्वयं सेविकाओं का उत्साहवर्द्धन करने के साथ-साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में स्वयं सेविकाओं ने पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा को उजागर करते हुए विभिन्न जीवंत चित्रों का निर्माण किया। इसमें कुछ में लगातार काटे जा रहे हरे वृक्षों पर जहां अपनी पीड़ा और चिंता जताई वहीं पर्यावरण को कैसे सुरक्षित रखना है कैसे बेहतर करना है इसका सुझाव अपनी कृतियों के जरिए दिया।