
वाराणसी । आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अयोध्या के छात्रों ने भा.कृ.अनु.पं.- भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी का शैक्षिणिक भम्रण किया। छात्रों का कृषि के प्रति आकषर्ण बनाये रखने एवं उच्च शोध हेतु प्रेरित करने के लिए संस्थान के विभिन्न शोध कार्यक्रमों के तहत वैज्ञानिकों से संवाद किये। संस्थान के निदेशक डॉ. नागेन्द्र राय ने संस्थान में चलाये जा रहे शोध कार्यक्रमों की तकनीकों, उनके परिणामों एवं विकास की जानकारी दी, और यह भी स्पष्ट किया कि नई शिक्षा निति के अनुसार छात्रों एवं अध्यापकों को मानक के अनुरुप शिक्षा की गति को बढ़ावा देने की आवश्यकता हैं। फसल उत्पादन के विभागाध्यक्ष एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अनन्त बहादुर ने सब्जियों में ग्राफ्ंिटग तकनीकी पर विस्तृत चर्चा की एवं मृदा जनित रोगों के बारे में छात्रों को बताया। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. डी.आर. भारद्वाज ने जननद्रव्यों की उपयोगिता, उन्नतशील किस्मों एवं अल्प दोहित सब्जियों के बारे में चर्चा की और विश्व स्तर भारतीय कृषि शिक्षा की महत्व को रोजगार परक कैसे बनाये इसकी जानकारी दी एवं डॉ. गोविन्द पाल ने कृषि आर्थिकी और देश में कृषि की रणनितियों पर अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. नीरज सिंह ने कृषि अनुसंधान को जन-जन तक पहुचाने के लिए नितियों पर चर्चा की और विश्वविद्यालय से आये हुए गुरुजनों, छात्रों एवं संस्थान के अधिकारीयों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में तकनीकी अधिकारी अजय कुमार यादव, अनीष कुमार सिंह, अनुप सिंह, विनय कुमार पटेल एवं प्रमोद कुमार सिंह आदि का सहयोग रहा।