चंदौली

भाजपा को अपने वोट के चोट से संविधान की ताकत का ऐहसास कराना होगा-मनोज सिंह डब्लू

पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने क्षेत्र के रामरूपदापुर, बिंदपुरवा और मुरलीपुर में लगाई पीडीए पंचायत

चन्दौली। सपा के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को क्षेत्र के रामरूपदापुर, बिंदपुरवा और मुरलीपुर में पीडीए पंचायत लगाई। इस दौरान उन्होंने संसद में संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के अपमान के लिए गृहमंत्री व भाजपा सरकार को घेरा। कहा कि ये लोग जनहित में काम करने में विश्वास नहीं रखते और ना ही इनका विश्वास देश के संविधान पर है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की जनता ने देखा कि कैसे भाजपा सरकार के गृह मंत्री ने संविधान निर्माता का सदन में अपमान किया। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पूरे देश में आक्रोश है। हम सभी को इसका बदला लेना होगा, लेकिन संवैधानिक तरीके से। भाजपा को अपने वोट के चोट से संविधान की ताकत का ऐहसास कराना होगा। क्योंकि बाबा साहब ने संविधान देकर देश को एकता के सूत्र में बांधा। संविधान देश के गरीब, अमीर, अगड़े, पिछड़े सभी को ताकत देने के लिए बना है।

कहा कि सैयदराजा में 10 सालों से विकास कार्य रूका हुआ है और जनता दुश्वारियों का दंश झेल रही है। सरकार इतनी तानाशाह व दमनकारी हो गयी है, लोग अपनी बातों को जनप्रतिनिधियों व सरकार से कह पाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। क्योंकि बोलने वालों का सत्ता-शासन द्वारा दबाया जा रहा है। कहा कि सपा सरकार में क्षेत्र के सभी पम्प कैनालों की क्षमता वृद्धि की गई।

सड़कें बेहतर बनाई गयी। क्योंकि वह अखिलेश यादव की सरकार थी। कहा कि अखिलेश यादव की सरकार, आमजनता की सरकार है। आपकी सरकार है, जिसे दोबारा सूबे की सत्ता में लाना होगा। कहा कि आज हम सभी बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर को याद करने व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संदेश को लेकर आपके बीच में आएंगे। क्योंकि जिस तरह से बीते लोक सभा चुनाव में जनता ने समाजवादी पार्टी से जुड़कर मजबूती व राजनीतिक ताकत देकर देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनाने का काम किया है वह सराहनीय है। कहा कि सरकार बनी तो जनता की जो भी मांगें होंगी पूरी की जाएगी। सड़क, पुल-पुलिया निर्माण के साथ बेहतर बिजली व्यवस्था व किसानों के सिंचाई के संसाधन सुदृढ़ होंगे। इस अवसर पर रामजनम यादव, लल्लन बिन्द, बिहारी बिन्द, लालता कनौजिया, रामदुलारे कनौजिया, देवमूरत खरवार, राम भुवन मौर्या, अनिल विश्वकर्मा, राजेश यादव, दया यादव, संतोष उपाध्याय, महमूद अली, अमित उपाध्याय उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button