
टाउन हाल बापू भवन में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
तिलक कुमार
बलिया। नगर के टाउन हॉल बापू भवन में मंगलवार को पूर्व मंत्री स्व. विक्रमादित्य पांडेय की याद में सर्वदलीय श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा, सपा, कांग्रेस व एआईएमआईएम के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने स्व.विक्रमादित्य पांडेय व उनकी धर्म पत्नी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
सभा को संबोधित करते हुए सांसद सनातन पांडेय ने नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोग आते हैं और भाषण देकर चले जाते हैं लेकिन पांडेय जी का परिवार व उनके लोग कैसे रहते हैं, इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता जो कि चिंतनीय है। एआईएमआईएम के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने स्व. विक्रमादित्य पांडेय जी को महान राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद व विकास पुरुष बताया। कहा कि विक्रमादित्य पांडेय न सिर्फ सच्चे राजनेता, बल्कि महान राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद् व विकास पुरुष थे। पांडेय जी में लोक कल्याण की भावना कूट-कूट कर भरी थी। वे कुशल लोक सेवक थे। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि उनके अधूरे सपने को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
जब सपा सांसद ने मंत्री को कहा आप राजा है
बलिया। भले ही मंच सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का था, लेकिन राजनीति के तड़का बिना अधूरा लग रहा था और उस कमी को सांसद सनातन पांडेय और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पूरी कर दी। सपा सांसद ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को कहा कि आप राजा है, आप मंत्री है, आप सत्ता में है। हम विकास की उम्मीद भी आपसे ही रखेंगे। हमें जनता ने भले चुना है, लेकिन हम उस हैसियत में नहीं है कि हम बलिया का चहूंमुखी विकास कर दें। हां हम आईना आपको जरूर दिखाएंगे। इस दौरान उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस विकास पुरूष की सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में हम आज एकत्रित हुए है, उनके गांव में बने अस्पताल में आज तक एक चिकित्सक ही नियुक्ति न होना यह अत्यंत ही दु:ख की बात है।
वायना से हल्दी तक बनेगा बाईपास, बसुधरपाह में बनेगा मिनी स्टेडियम: दयाशंकर सिंह
बलिया। सांसद सनातन पांडेय के भाषण के बाद माइक संभालते ही परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अपने सधे अंदाज में कहा कि सांसद जी आपके उपर पांच विधानसभाओं की जिम्मेदारी है और हमको सिर्फ सदर विधानसभा की। लेकिन फिर भी जनपद के हर एक विधानसभा का ख्याल रखता हूं। अभी फेफना विधानसभा के वायना से एक बाईपास बनेगा जो हल्दी तक जाएगा और इसके लिए साढ़े 300 करोड़ रूपए पास भी हो चुका है। स्व. विक्रमादित्य पांडेय के गांव बसुधरपाह में एक मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा। इतना ही नहीं मैं आजमगढ़ के कारीगर को स्व. विक्रमादित्य पांडेय की आदमकद प्रतिमा बनने के लिए दे चुका हूं, आप लोग जगह चिह्नित कीजिए। वहीं उसकी स्थापना हो जाएगी। बताया कि आने वाले पांच से छह महीने के अंदर बलिया रोडवेज भी हवाईअड्डे की तरह लगने लगेगा। इतना ही नहीं आने वाले दिनों में बलिया के हर तहसील को जोड़ते हुए इलेक्ट्रिक बसें भी चलाई जाएंगी और इसके लिए कई जगह र्चाजर प्वाइंट भी बनवा चुका हूं।
सब्जी विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन
बलिया। कार्यक्रम के समापन के बाद जैसे ही परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का काफिला बाहर निकला, सब्जी विक्रेताओं ने उनके काफिले के आगे प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान मंत्री ने सब्जी विक्रेताओं से वादा किया कि आप लोगों के लिए शीशमहल के पास जो जगह चिह्नि किया गया है। वहीं पर आप लोगों को बसाया जाएगा। आप लोग निश्चिंत रहिए।