क्राइमबलिया

बलिया:ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूली छात्र की दर्दनाक मौत

मटीही चेक पोस्ट पर आक्रोशित भीड़ ने चक्काजाम कर घंटो किया हंगामा

तिलक कुमार (बलिया)। सिंहपुर थाना क्षेत्र के मटीही चट्टी पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूली छात्रा संजना भारती ( 14 वर्ष) की  ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने घटनास्थल पर शव रख जमकर हंगामा किया। मिली जानकारी के अनुसार, मटीही निवासी संजना भारती पुत्री राजेन्द्र राम साइकिल से सहदेश ग्राम में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने जा रही थी। इसी दौरान ईंट से लदा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर वहां से गुजर रहा था। जिसके चपेट में आने से छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद बवाल घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और ट्रैक्टर चालक की लापरवाही और प्रशासन की निष्क्रियता पर गुस्सा जताने लगे। भीड़ धीरे-धीरे उग्र हो गई और वहां हंगामा करने लगी। 
पुलिस ने संभाला मोर्चा घटना की सूचना मिलते ही फेफना थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ और हालात बेकाबू होते गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए चितबड़ागांव थाना अध्यक्ष रोहन राकेश सिंह भी पहुंचे साथ में रसड़ा, गड़वार व नरही थाना पुलिस को भी बुलाया गया।
सख्त कार्रवाई का आश्वासन
मौके पर पहुचे सीओ सदर मोहम्मद उस्मान, एएसपी कृपा शंकर ने स्थानीय लोगों को समझाया और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हुई और लोग शांत हुए। वही इस हादसे के बाद संजना के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button