सरफराज अहमद
वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर के दो किलोमीटर के दायरे में आने वाले 26 मांस कारोबारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर कारोबारियों ने मेयर से मुलाकात की और अपनी समस्याएं बताईं। मेयर ने उन्हें महाकुंभ का हवाला देते हुए सहयोग की अपील की है।
विश्वनाथ मंदिर से दो किमी दायरे के 26 मांस के दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए नगर निगम के पशु चिकित्सा विभाग ने तीन थाने दशाश्वमेध, चौक और चेतगंज में तहरीर दी है। साथ ही 57 दुकानदारों को नोटिस दिया है। इसे लेकर शहर के मांस कारोबारियों ने शुक्रवार को मेयर अशोक कुमार तिवारी से मुलाकात की। मेयर ने उन्हें महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का हवाला देकर सहयोग करने की अपील की।
सदन और कार्यकारिणी से पास प्रस्ताव के क्रम में नगर निगम के पशु चिकित्सा विभाग की ओर से दो किमी दायरे और खुले में मांस बेचने वाले 57 कारोबारियों को नोटिस दिया है। इस नोटिस में कहा गया है कि खुले में मांस का कारोबार न करने, मंदिर से दो किमी दायरे में मांस कारोबार बंद करने और कूड़े में जानवरों के अपशिष्ट पदार्थ फेंके जाते हैं। इससे न केवल आस पास रहने वाले बल्कि उधर से गुजरने वालों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। इसके लिए पूर्व में भी हिदायत दी गई है। कारोबार करने वालों के अनुसार उनके धंधे से कई लोगों का परिवार जुड़ा है। ऐसे में उनके भरण पोषण पर असर पड़ेगा। खुले में मांस बेचने का हम लोग भी विरोध करते हैं।
मेयर से मुलाकात के दौरान उन्होंने आश्वस्त किया है कि किसी के साथ ज्यादती नहीं होगी। इसके लिए कारोबारियों को भी सहयोग करना होगा। सोमवार को इसे लेकर बैठक होगी। इसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। मुलाकात करने वालों में अंसार, इकबाल, मेराज, तौफीक आदि शामिल रहे। पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. संतोष पाल के अनुसार, चेतगंज में 22, दशाश्वमेध में 2 और चौक थाने में 2 तहरीर दी गई है।