वाराणसीसाहित्य

फोटोत्सव 4.0 एवं OBSCURA छाया चित्र प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन

वाराणसी । फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश वाराणसी जोन द्वारा आयोजित फोटोत्सव 4.0 एवं OBSCURA छाया चित्र प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में कर के फोटोत्सव का औपचारिक शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा एवं फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष  दिनेश चंद्र वर्मा  , ऑब्स्क्योर संयोजक एवं व्यवहारिक कला विभाग, दृश्य कला विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष अरोड़ा  ने फीता खोलकर एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

मुख्य अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम् एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों ने फोटोत्सव में लगे सभी स्टालों पर विजिट करने के साथ साथ स्टालों पर लगे फोटोग्राफी से संबंधित सभी सामानों की तकनीकी जानकारी भी प्राप्त किया।फोटोत्सव में कैमरा, प्रिंटर, क्रेन, ड्रोन, एलबम, सब लेमिनेशन, साफ्टवेयर फोटो गुड्स एवं मुफ्त कैमरा सर्विस के स्टाल लगाये गये हैं। विजिटरों को फेयर में आने जाने के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सिंह द्वारा से स्वतंत्रता भवन तक फ्री शटल बस सेवा की व्यवस्था की गयी है। इस अवसर पर OBSCURA फोटोग्राफी क्लब काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा 100 से अधिक छायाचित्रों की प्रदर्शनी लगाई, इस प्रदर्शनी में पिछले 2 वर्ष के दौरान 20 से ज्यादा फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. फोटो प्रदर्शनी  कृष्णा सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, व्यवहारिक कला विभाग, दृश्य कला संकाय एवं छात्रों के सहयोग से किया गया।

उक्त अवसर पर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के हजारों फोटोग्राफरों के साथ साथ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र सहित, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर, गाजीपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, लखनऊ सासाराम , डेहरी आन सोन बिहार इत्यादि जगहों से फोटोग्राफर्स साथियों ने विजिट किया। आयोजन टीम के गणेश शर्मा जी ने बताया की फोटोत्सव 2 दिन का है 29 और 30 दिसम्बर, आज लगभग 2400 फोटोग्राफरों की उपस्थिति रही और कल यह आकड़ा लगभग 5000 या उससे अधिक होने की संभावना है। कार्यक्रम में फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष गणेश शर्मा, उपाध्यक्ष रुप श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी मिथिलेश उपाध्याय, एक्सपर्ट आचार्य प्रभारी विभाष दूबे, वाराणसी जोन प्रभारी अंश अनंत, जो संगठन मंत्री दिव्य प्रकाश मौर्य, जोन मीडिया राजेश प्रजापति  उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button