एजुकेशनवाराणसी

शिक्षा से ही हम राष्ट्र गुरु बन सकते हैं: आशुतोष सिन्हा

आइडियल पब्लिक स्कूल चांदपुर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

वाराणसी । मनुष्य के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। शिक्षा से ही जहां मानव का विकास संभव है तो इससे ही राष्ट्रगुरु बनना भी आसान है। यह विचार वाराणसी स्नातक क्षेत्र के एमएलसी व मुख्य अतिथि आशुतोष सिन्हा ने इंडस्ट्रियल एरिया चांदपुर स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश के भविष्य बच्चे ही हैं, उनके कंधे पर ही राष्ट्र निर्माण का भार है। रविवार को स्कूल के वार्षिकोत्सव का उद्घाटन सुबह 11.30 बजे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि विशालाक्षी मंदिर के महंत राजनाथ तिवारी व विद्यालय के प्रबंधक संजय चौबे ने दीप प्रज्वलित करके विद्यालय के प्रांगण में किया। कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय छात्रों ने गणपति वंदना “देवा श्री गणेशा” एवम सरस्वती वंदना “वर दे वीणा वादिनी” गा कर किया तत्पश्चात छात्रों ने विद्यालय में आये हुए अतिथियों तथा मुख्य अतिथि का स्वागतम गीत गाकर स्वागत किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि अन्य अतिथिगणों का विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवम शिक्षकों ने बैज लगाकर स्वागत किया।

विद्यालय के छात्रों ने प्रहलाद हिरण्यकश्यप, अकबर बीरबल,अंधेर नगरी चौपट राजा, संस्कार, पेटू पंडित, डी एडिक्शन इत्यादि ड्रामा में अभिनय कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया एवम राम सियाराम ,फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी ,श्यामा आन बसों वृंदावन मे ,ताल से ताल मिला एवम वी शैल ओवर कम इत्यादि गाने पर नृत्य करके दर्शकों का आकर्षण बनाये रखा। विशिष्ट अतिथि राजनाथ तिवारी ने कहा कि बच्चों को घर में संस्कार मिलता है। सत्य फाउंडेशन के चेतन उपाध्याय ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों को भरपूर नींद लेना आवश्यक है। काशी विद्यापीठ पत्रकारिता विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनोहर लाल ने कहा कि बच्चों की शिक्षा में स्कूल से ज्यादा घर का विशेष महत्व है। विभाग के ही असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रभाशंकर मिश्र ने कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखें। काशी विद्यापीठ एमबीए विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रीना शुक्ला ने कहा कि सफलता के लिए समय का प्रबंधन जरूरी है।
राजनीतिक ,पत्रकारिता, सामाजिक एवम प्रशासनिक क्षेत्र से आये मुख्य अतिथियों ने विद्यालय के बच्चों को पुरस्कार वितरित कर आशीष प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन सृष्टि चौबे ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य आशा चौबे ने किया ।कार्यक्रम में संजय चौबे, आशा चौबे, सृष्टि चौबे ,सुनीता ,सपना यादव ,पायल ,पूजा ,सिद्धांत ,अभिषेक इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button