जश्ने ईद मिलादुन्नबी में अंजुमनों के नातिया कलाम से लोग हुए फ़ैज़याब
मौलाना ने नबी की तालीम पर अमल पर दिया ज़ोर
sarfaraz Ahmad
वाराणसी। जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन अंजुमन पैगाम-ए-हुसैनी शेख सलीम फाटक, नई सड़क के संयोजन में हंकार टोला बगीचे में किया गया। पाक कुरान की तेलावत से शुरू हुए इस आयोजन की सदारत मौलाना जकीउल्लाह कादरी ने करते हुए जहां नबी की जिंदगी और उनकी तालीम पर रौशनी डाली वहीं उन्होंने नबी की तालीम पर अमल करने पर जोर दिया। इस दौरान तकरीबन दो दर्जन अंजुमनों ने नबी की शान में नातिया कलाम पेश कर लोगों को फैज़याब किया।
अंजुमन खुददाम-ए-चिश्तिया फारुकिया कुदबन शहीद, अंजुमन खुद्दामे खैरुल अनाम राजापुरा, अंजुमन गुलामने वारिस खजूर वाली मस्जिद, अंजुमन एशातुल इस्लाम कुंजीगढ़ टोला, अंजुमन रज़ा-ए-मुस्तफा कर्णघण्टा, अंजुमन अनवारे तैबा कपड़ा मार्केट नयी सड़क, अंजुमन दावते इस्लाम खजूरी, अंजुमन शाहे मदीना काशीपुरा, अंजुमन निजामिया खैराबाद, अंजुमन पैगामे अहले बैत लल्लापुरा, अंजुमन बहारे शरियत दोषीपुरा, अंजुमन गुलामने अहले बैत रेवड़ी तालाब, अंजुमन तकरीबते इस्लामी सराय हड़हा, अंजुमन फलाह-ए-दीन शैख सलीम फाटक, अंजुमन गुलामाने गौसे पाक नई सड़क मैदान, अंजुमन गरीब नवाज बगीचा, अंजुमन फिरदौसे अदब चाहमामा, अंजुमन जानीसारे सहाबा टांडा, अंजुमन फारुकिया भीकाशाह गली, अंजुमन गुलामने सहाबा अम्बिया मंडी, अंजुमन इलाहिया कोयला बाजार व अंजुमन सुन्नते रसूल सरैया ने अपने नूरानी नातिया कलाम से लोगों को बांधे रखा।
इस दौरान जीती हुई अंजुमनों में पहला प्राइज अंजुमन फ्लाह-ए-दीन शेख सलीम फाटक को युवा समाजसेवी अहमद रज़ा बाबू ने अपने हाथों से इनाम दिया। आयोजन में सैफ कुरैशी, साकिब बेग, ज़ैद, अमन खान, तारिक खान, मुन्ने बाबू आदि लोग व्यवस्था संभाले हुए थे।