
वाराणसी। भारतीय कुश्ती संघ ( WFI ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार सिंह “बब्लू” का रविवार को प्रथम ग़ाज़ीपुर आगमन पर हजारों युवाओं ने सिधौना बाज़ार, जौहरगंज, सैदपुर तहसील, रावलमोड़, आदि जगहों पर फूल मालाओं एवं ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। संजय द्वारा सैदपुर बाजार स्थित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कारवां बासुपुर गांव पहुंचा।जहां सम्मानित श्री क्षेत्रीय गांधी आश्रम के ट्रस्टी अध्यक्ष कैलाश मिश्रा के आवास पर स्थानीय युवा शक्ति के साथ एक औपचारिक बैठक आयोजित की। जिसमें संजय सिंह ने उपस्थित खिलाड़ियों एवं उनके अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र में कुश्ती के विकास हेतु ,WFI की तरफ से हर तरह की मदद प्रदान की जाएगी।

संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं और पहलवानों से बात करते हुए कहा कि कभी भी किसी भी मौक़े पर आप हमको याद करेंगे हम आपके सुख दुःख सदैव साथ रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक मोहित मिश्रा , आशीष श्रीवास्तव ने सिधौना से बासुपुर तक सैकड़ों गाड़ी व हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन संतोष मिश्रा व डॉ पंकज सिंह ने किया। साथ में मंडल अध्यक्ष विजय यादव, पूनम मौर्य, सुधीर, ऋषभ सिंह ,अमित, शनि , आशुतोष,साहिल, शिवम , धीरेन्द्र, समीर, राहुल, भीम , अजीत, सैफ महाकाल, राम यादव, संजय , दिलीप आदि ने अपने योगदान से इस आयोजन को सफल बनाया।