उत्तर प्रदेशराजनीतिलखनऊ

कुंभ में मारे गए और लापता लोगों की सूची जारी नहीं की UP सरकार,अपनों को तलाशने में भटक रहे परिजन : अजय राय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश काग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री ने पत्रकार वार्ता कहा कि 28/29 जनवरी 2025 की रात्रि में अव्यवस्था के कारण कुम्भ में हुई। भगदड़ से सैंकड़ों लोगों की मृत्यु हो गई। हजारों लोग घायल और लापता हो गये। उत्तर प्रदेश सरकार इतनी संवेदनहीन है कि अभी तक लापता लोगों और मृतकों की कोई सही सूची जारी नहीं कर पाई। उनके परिजन अपनों को तलाशते हुए दर-दर भटक रहे हैं। योगी सरकार है कि सिर्फ अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए सही आंकड़ों को छिपा रही हैं।

श्री राय ने कहा कि गाजीपुर के रहने वाले उपनिरीक्षक श्री अंजनी कुमार राय की उस दिन भगदड़ के दौरान अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते समय मृत्यु हो गयी। अव्यवस्था का चरम यह था कि पुलिस के इस बहादुर सिपाही को भी समय से एम्बुलेंस नहीं मिली। सरकार यह मानने को तैयार नहीं कि अंजनी कुमार राय की मृत्यु भगदड़ के कारण हुई है। श्री अंजनी राय के घर सरकार का कोई नुमाइन्दा न गया। उनकी शहादत को स्वीकार किया। जब 5 फरवरी को उनके परिजनों से मिलने उनके घर गया।

तब अगले दिन 6 फरवरी को गाजीपुर के पुलिस कप्तान श्री अंजनी कुमार राय के आवास पर पहुंचे। योगी सरकार का यह लचर, अव्यवस्थित और नाकारा प्रशासन सिर्फ अपने निकम्मेपन को छिपाने के लिए सारे जतन कर रहा है।प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन  मनीष हिन्दवी, पूर्व विधायक इन्दल रावत, प्रवक्ता  पुनीत पाठक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button