वाराणसी । बनारस हिंदू विश्वविद्यालय चिकित्सा विज्ञान संस्थान दंत संकाय के प्रोफेसर नरेश कुमार शर्मा को एसोसिएशन ऑफ मैक्सिलो फेशियल सर्जंस के 48 वें अधिवेशन जो कि 11 से 14 दिसंबर को कोलकाता में आयोजित हुआ । 2024- 2025 के लिए कार्यकारी समिति का सदस्य चुना गया। वे 2023-2024 के लिया भी गत वर्ष चुने गए थे।
मैक्सिलोफेशल सर्जरी के विशेषज्ञ जबड़े व चेहरे की चोट, जबड़े के रसौली, ट्यूमर तथा कैंसर, कम मुंह खुलने की बीमारी, असममित चेहरे तथा जन्मजात कटे हुए ओंठ व तालू का इलाज करते हैं।