ballia news: बियर खरीदने गए दो युवकों की धारदार हथियार से हत्या, शव को एनएच पर रखकर लगाया जाम


आश्वासन के बाद दो घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम किया समाप्त
साल के पहले दिन बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर पुलिस को दी चुनौती
मृतक के परिजनों के तहरीर पर चार के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज
तिलक कुमार
Ballia news नूतन वर्ष के अवसर पर जिले के नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायनपुर गांव चट्टी स्थित बीयर की दुकान पर बुधवार की रात करीब आठ बजे दो युवकों की कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से हत्या कर दी। परिजनों व ग्रामीणों ने कोटवा नारायणपुर गांव स्थित एनएच—31 पर करीब साढ़े 10 बजे दोनों शव को रख कर जाम कर दिया। जिससे गाजीपुर—भरौली मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा गई और उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुए मामले को सुलझाने में जुट गई। उधर, पुलिस अधीक्षक ओववीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर, सीओ सदर श्याम कांत दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मृतक के परिजनों के तहरीर पर तीन के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया। इसके बाद जामकर्ताओं ने रात करीब साढ़े 12 बजे जाम समाप्त कर दिया। वही पुलिस अधीक्षक ने आरेापियों के गिरफ्तारी के लिए सीओ सदर के नेतृत्व में तीन टीमें गठित कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक घटना कारित होने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भे दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर गांव निवासी प्रशांत गुप्ता 23 वर्ष पुत्र लक्ष्मण गुप्ता व गोलू वर्मा 24 वर्ष पुत्र कन्हैया वर्मा नरही थाना के कोटवा नारायणपुर के कनुवान मार्ग पर स्थित लाईसेंसी बीयर की दुकान पर बीयर खरीदने गए हुए थे। जहां पहले से नशे में मौजूद शिवम राय पुत्र उमेश राय निवासी अज्ञात थाना नरहीं बलिया, प्रियांशु राय पुत्र पवन राय निवासी अज्ञात थाना नरही बलिया, रूद्रेश राय पुत्र लालू राय निवासी अज्ञात थाना नरही बलिया एवं बिट्टू यादव निवासी अज्ञात थाना नरही बलिया से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि चारों ने कुल्हाड़ी जैसे किसी हथियार से प्रशांत गुप्ता व गोलू वार्मा पर वार कर लहुलूहान कर दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को बिहार के बक्सर ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद अस्पताल पहुंचे मृतकों के परिजन एवं ग्रामीणों ने शव को कोटवा नारायणपुर लाकर एनएच—31 को साढ़े 10बजे जाम कर दिया। सूचना मिलते ही नरही थानाध्यक्ष सुनील चंद्र तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और जामकर्ताओं से वार्ता करने का प्रयास किया, लेकिन वे कार्रवाई की मांग को लेकर जिद पर अड़ी रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह भी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच निरीक्षण किया और मृतक के परिजनों से कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को समाप्त करवाया। इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों के तहरीर पर शिवम राय पुत्र उमेश राय, प्रियांशु राय पुत्र पवन राय, रूद्रेश राय पुत्र लालू राय एवं बिट्टू यादव के विरद्ध संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों कीे गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों के तहरीर पर आरोपियों के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए सीओ सदर के नेतृत्व में तीन टीमें गठित कर दी गई है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया कि पूछताछ में स्थानीय लोगों से पता चला है कि आरोपी मनबढ़ किस्म के है और आए दिन खुराफात करते रहते है।