क्राइम

ऑनलाइन फ्राड पांच अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

अभियुक्तों के पास से नगद 281500 के साथ दो मोटरसाइकिल 7 मोबाइल एक बायोमेट्रिक मशीन सहित अन्य कागजात बरामद हुए

चन्दौली । अलीनगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल से पांच अभियुक्तों को गिरप्तार किया । जिसके पास से भारी मात्रा में सिम के साथ सात मोबाइल , दो मोटरसाइकिल , एक बायोमेट्रिक , नगद 281500 के साथ अन्य कागजात बरामद किया ।
मिली जानकारी के अनुसार अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा अपने हमराहियों के साथ वाहन की चेकिंग कर रहे थे । तभी दो वाहन पर सवार पांच लोग आते दिखे । जब उन्हें रोक कर वाहनों की चेकिंग करने लगे तो उनके पास से 281500 नगद सहित 146 सिम , 7 मोबाइल फोन , एक बायोमेट्रिक मशीन , दो आधार कार्ड , एक आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी , दो मोटरसाइकिल जिसका न U P 67N 3947 व U P 67 A E 2978 है , दो एटीएम कार्ड, एक पेन कार्ड, एक ई श्रम कार्ड बरामद हुआ । पकड़े गए अभियुक्त अनिल कुमार गौंड पुत्र रमेश प्रसाद निवासी सरेसर अलीनगर , रोहित यादव पुत्र दशरथ यादव निवासी गोधना अलीनगर , रोशन कुमार पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद निवासी गोधना अलीनगर , राहुल रस्तोगी पुत्र सुरेंद्र प्रसाद रस्तोगी निवासी अखरी कुरहुआ रोहनिया वाराणसी , मनीष यादव पुत्र छोटे लाल यादव निवासी गोधना अलीनगर बताए जाते है ।


पुलिस द्वारा पूछताछ में सभी अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग ऑनलाइन फ्राड करते थे जिसमें लोगो को नौकरी दिलाने, पासपोर्ट बनवाने, केवाईसी अपडेट कराने, एटीएम बन्द होने तथा गूगल पे पर बोनस आदि की बात बताकर ग्राहकों से उनके बैंक डिटेलस प्राप्त करके आनलाइन फ्राड के माध्यम से पैसे मँगवाते थे। गिरप्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस आवश्यक करवाई में जुटी रही । सीओ आसुतोष ने बताया कि ये लोग  दूसरे के दस्तावेद लेकर उनके नाम से सिम लेते थे और उसी के माध्यम से ठगी करते थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button