
तिलक कुमार
बलिया। कोतवाली पुलिस ने पांच ऐसे नौजवानों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से नाजायज हेरोइन बरामद हुआ है। वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से 200 ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रूपए आंकी गई है। साथ ही एक स्कॉर्पियो वाहन भी बरामद किया गया है।
एएसपी कृपा शंकर के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के जनेश्वर मिश्र स्थित पुलिस पिकेट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन जो बिहार की तरफ से आ रही थी। पुलिस टीम के द्वारा रोक कर गाड़ी में बैठे पांच व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई जिनके कब्जे से 200 ग्राम नाजायज हीरोइन बरामद किया गया है। पुलिस ने पिंटू कुमार, अरविंद कुमार, लवकुश तिवारी, मुन्ना कुमार और विकास कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।