80 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरप्तार

बरामद शराब की कीमत 7.5 लाख रुपये आंकी गयी
चन्दौली । अलीनगर पुलिस बाईपास कटरिया पर चेकिंग अभियान चला रखा था । चेकिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि सत्कार ढाबा के पीछे बेसमेंट में बने कटरे में अबैध शराब रखा हुआ है जो बिहार ले जाने की तैयारी में है । सूचना मिलते ही अलीनगर पुलिस ने घेराबंदी कर छापा मारा तो बेसमेंट से 80 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुआ जिसकी कीमत 7.5 लाख रुपये आंकी गयी । मौके से एक व्यक्ति को भी गिरप्तार किया गया ।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा कटरिया बाईपास पर चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि सत्कार ढाबा के पीछे बेसमेंट में बने कटरे में भारी मात्रा में शराब रखा हुआ है जो बिहार जाने वाली है । सूचना पर जब पुलिस द्वारा छापा मारा गया तो वहां पर 80 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुआ जिसकी कीमत 7.5 लाख रुपये आंकी गयी ।
पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो व्यक्ति ने अपना नाम राम कुमार यादव पुत्र चिथरु यादव निवासी ग्राम जीवधीपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 30 वर्ष बताया तथा जामातलाशी लेने पर पहने हुए लोवर से 3540 रुपये व एक मोबाईल बरामद हुआ।बन्द कटरे मे रखे सामान के बारे मे पुछने पर बताया कि इस कटरे मे अवैध अग्रेजी शराब रखा हुआ है। जिसको मैं और मेरा पार्टनर आकाश चौरसिया जो कि वाराणसी का रहना वाला है पंजाब व
यूपी से लाकर इकठ्ठाकरबिहार ले जाते हैं। बरामद शराब में Royal stage superior wisky For sale in Punjab in only की कुल 66 पेटी बरामद हुई। पेटी खोलकर देखा गया तो प्रति पेटी 24 रायल स्टैग मात्रा 375 ml अंकित होना पाया गया तथा Royal stage superior wisky For sale in UP in only की कुल 14 पेटी बरामद हुई। पेटी खोलकर देखा गया तो प्रति पेटी में 24 रायल स्टैग मात्रा 375 ml अंकित होना पाया गया। इस प्रकार (14 पेटी कुल 336 बोतल-For sale in only UP तथा 66 पेटी कुल 1584 बोतल- for sale in Punjab only) कुल बोतल 1920 व कुल मात्रा- 720 लीटर बरामद हुई ।सीओ आशुतोष ने बताया की हमारी पुलिस टीम को पता चला कि अवैध शराब की खेप बेसमेंट के कटरे में रखा हुआ है तो उन्होंने छापेमारी कर बरामद कर लिया साथ मे एक तस्कर को भी मौके से गिरप्तार किया गया । उन्होंने बताया कि बोतलों पर लगी बार कोड व मूल्य को बदल कर दूसरे राज्य का लगा दिया था ।